मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, वसं। तिरहुत प्रमंडल स्तरीय खेल महोत्सव उमंग-2026 के अंतर्गत छह जिलों के इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीच आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में एमआईटी मुजफ्फरपुर ने शानदार प्रदर्शन किया। क्रिकेट के फैकल्टी वर्ग में टीम बिजेता बनी। फैकल्टी टीम के प्रो. मनोज कुमार को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। छात्रों के क्रिकेट में सीतामढ़ी की टीम चैंपियन रही। एमआईटी को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। बैडमिंटन का खिताब भी एमआईटी के नाम रहा। वालीबॉल में वैशाली की टीम चैंपियन रही। बालक वर्ग में जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, कैरम और टेबल टेनिस में एमआईटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन और क्रिकेट में भी एमआईटी मुजफ्फरपुर विजेता रही। वॉलीबॉल में जीईसी वैशाली की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में टेबल टेनिस औ...