मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रैगिंग रोकने के लिए एमआईटी प्रशासन पूरी सख्ती बरत रहा है। प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने रैगिंग रोकने लिए शिक्षकों की टीम गठित की है। यह टीम प्रथम वर्ष के छात्रों को कक्षा खत्म होने के बाद उनके हॉस्टल तक छोड़ रही है। एंटी रैगिंग टीम की ड्यूटी सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक लगाई गई है। यह शिक्षक कैंपस से लेकर हॉस्टल तक छात्रों की निगरानी कर रहे हैं। शिक्षकों ने बताया किए एंटी रैगिंग टीम रात 10 बजे हॉस्टल का गेट बंद कराकर वापस लौटती है। एमआईटी प्रशासन रैगिंग रोकने को एक्सचेंज गेट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाने जा रहा है। एमआईटी के एक्सचेंज गेट के पास रैगिंग की कई शिकायतें मिलती हैं। प्राचार्य प्रो मिथिलेश कुमार झा का कहना है कि रैगिंग रोकने को हमलोग पूरी तरह से मुस्तैद हैं। रैगिंग में छात्...