मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एमआईटी के हॉस्टल में हुई मारपीट व तोड़फोड़ के मामले के दोषी छात्र निलंबित किए जा सकते हैं। कॉलेज की अनुशासन समिति ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपीट को लेकर शुक्रवार को कॉलेज में एंटी रैंगिंग कमेटी की बैठक प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्राचार्य ने बताया कि मारपीट की घटना की शिकायत किसी छात्र ने यूजीसी के एंटी रैगिंग पोर्टल पर की है। इसमें रैगिंग की भी शिकायत की है। घटना का एक वीडियो भी पोर्टल पर अपलोड किया गया है। शिकायत के बाद एंटी रैगिंग सेल से कॉलेज के पास कार्रवाई का पत्र आया है। प्राचार्य ने कहा कि यह मामला रैगिंग का नहीं है। छात्रों के दो गुटों की मारपीट का है। इस पर कार्रवाई की जा रही है। अनुशासन समिति की जो सिफारिश होगी उसका पालन किया जाएगा। बैठक...