मुजफ्फरपुर, सितम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा ने बताया कि प्रोफेसर पर हुए हमले में नालंदा, जहानाबाद, खगड़िया और पटना जिले के छह छात्रों को नामजद और करीब 100 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। जांच की जा रही है कि हमले में नामजद किए गए छात्रों का लोकेशन घटना के समय कहां था। इसके लिए एमआईटी के हॉस्टल में लगे सीसीटीवी को भी देखा जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि जिसके विरुद्ध साक्ष्य होगा, उसे ही दोषी मानकर पुलिस कार्रवाई करेगी। निर्दोष को इंसाफ मिलेगा। शांति व्यवस्था बनाए रखने को छात्रों को संयम बरतने की अपील भी एसडीपीओ ने की है। केस में पुलिस ने एमआईटी के प्राचार्य को वादी और प्रोफेसर विपुल कुमार को पीड़ित बनाया है। पीड़ित द्वारा प्राचार्य को दिए गए आवेदन को भी एफआईआर का आधार बनाया गया है। इसमें प्रोफेसर ने ...