मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में हुई रैगिंग के मामले में शनिवार को अनुशासन समिति की बैठक हुई। बैठक में रैगिंग के आरोपी निलंबित छह छात्र और उनके अभिभावक पहुंचे। अनुशासन समिति के सदस्यों ने छात्रों के रैगिंग के सबूत उनके अभिभावकों को दिखाये। कई अभिभावकों ने कहा कि छात्रों से गलती हो गई। इन्हें क्षमा कर दिया जाये। कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चे का पक्ष भी लिया। छात्रों ने घटना के दिन खुद के बीमार होने की मेडिकल रिपोर्ट भी अनुशासन समिति को दिखायी, लेकिन जब छात्रों की कॉल डिटेल की जांच हुई तो उनकी बात गलत साबित हुई। एमआईटी में शाम चार बजे से साढ़े पांच बजे तक अनुशासन कमेटी की बैठक हुई। बैठक में अभिभावकों ने कहा कि उनके बच्चे भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे। बैठक में तय किया गया कि सोमवार को इस मामले में अंतिम फैसला...