हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- हल्द्वानी। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के ब्लड बैंक की ओर से एमआईटीआई कॉलेज ऑफ नर्सिंग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संचालन ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सलोनी उपाध्याय ने किया। यहां लोगों की हीमोग्लोबिन जांच की गई और जिनका स्तर कम पाया गया, उन्हें मेडिकल कॉलेज द्वारा निःशुल्क आयरन फोलिक एसिड टैबलेट प्रदान की गईं। रक्तदाताओं को जूट बैग और प्रमाणपत्र वितरित किए गए। 20 सितंबर को नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ज्योलीकोट, 22 को यूनिटी कॉलेज रुद्रपुर, 23 को स्वामी विवेकानंद काशीपुर, 24 को वी3 कॉलेज रुद्रपुर, 25 को उत्तराखंड पैरामेडिकल हल्द्वानी, 26 को देवस्थली विद्यापीठ रुद्रपुर, 27 को सूरजमल किच्छा, 29 को श्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग काशीपुर, 30 सितंबर को गेट कॉलेज बाजप...