आदित्यपुर, अगस्त 26 -- आदित्यपुर। श्रीश्री सार्वजनिक काली पूजा कमिटी की बैठक अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आदित्यपुर_02 स्थित एमआईजी 208 स्थित उनके आवास पर संपन्न हुई बैठक में काली पूजा समारोह के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष 20 अक्टूबर को काली पूजा होगी। जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम 22 अक्टूबर को होगा। पूजा का भोग वितरण 21 अक्टूबर को होगा। जबकि पूजा पंडाल का उद्घाटन 19 अक्टूबर को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे. होगा। जबकि निशा उपाध्याय तथा कृष्णमूर्ति एंड टीम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। पूजा कमिटी की अगली बैठक 5 अक्टूबर को अपराह 3:00 बजे एमआईजी दुर्गा पूजा मंडप, आदित्यपुर_02 में बैठक होगी। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष की स्म...