लखनऊ, सितम्बर 12 -- एलडीए अब मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) और उच्च आय वर्ग (एचआईजी) भवनों में अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे लोगों को भी राहत देने की तैयारी कर रहा है। ईडब्ल्यूएस और एलआईजी भवनों की तर्ज पर इन मामलों के भी नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एलडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यह मुद्दा 5 अगस्त 2025 को हुई प्राधिकरण की 185वीं बोर्ड बैठक में रखा गया था। बैठक में यह प्रस्ताव आया था कि जैसे ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी में कब्जाधारियों को नियमित किया गया है, वैसे ही एमआईजी और एचआईजी भवनों पर कब्जा जमाए व्यक्तियों को भी नियमिति कारण की सुविधा दी जाए। इसके बाद उपाध्यक्ष ने 2 सितम्बर को आदेश जारी कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए समिति गठित की। ------ समिति में ये होंगे सदस्य समिति का अध्यक्ष संयुक्...