फरीदाबाद, अप्रैल 10 -- फरीदाबाद। शिक्षा निदेशालय के उच्च अधिकारी राजकीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले अध्यापकों पर एमआईएस पोर्टल से निगरानी रख सकेंगे। अध्यापकों को नियमित रूप से टीचर डायरी अपडेट करनी होगी। इसके प्रति उदासीनता दिखाने वाले अध्यापक एवं अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। राजकीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को प्रतिदिन टीचर डायरी अपडेट करनी होती है। इसमें अध्यापकों कक्षा में पढ़ाए गए पाठ्यक्रम का उल्लेखन करना होता है। इसके अलावा शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में किए गए कार्यों, बच्चों की साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक और वार्षिक प्रगति का रिकॉर्ड सहित विद्यालय से संबंधित विभिन्न कार्याें का उल्लेख करना होता है। स्मार्ट सिटी के अध्यापक इसे भरने में बहुत ही उदासीन रवैये अपनाते हैं। इसके चलते प्रदेश में फरीदाब...