गुड़गांव, मई 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन ट्रांसफर को लेकर सभी कर्मियों को डाटा मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एमआईएस) अपडेट करने के निर्देश दिए थे। एमआईएस में मिले डाटा के अनुसार कुछ कर्मचारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने कार्यस्थल और पदनाम गलत भरे हैं। पर्सनल प्रोफाइल में सही और पूरी जानकारी की पूरी जिम्मेदारी कर्मचारी की स्वयं की है। निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द कर्मचारियों का डाटा ठीक कराया जाए। सभी कर्मचारियों का वर्तमान कार्यस्थल और पदनाम संबंधित डाटा के वेरिफिकेशन को लेकर एमआईएस पर स्कूल एंप्लॉय वर्किंग स्टेटस मॉड्यूल दिया गया है। इसमें सभी स्कूल हेड को डाटा सत्यापन करना है। यदि कोई कर्मचारी उनके ऑफिस में या स्कूल में नहीं...