गया, मई 10 -- मगध इंटरनेशनल स्कूल में मांउट सेक्शन के बच्चों ने मातृदिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मांउट सेक्शन की एचएम अंजुला की देखरेख में हुए कार्यक्रम में मातृशक्ति का स्वागत किया गया। बच्चों ने अपनी मां की उपस्थिति में ''तुझमें रब दिखता है, मुड़ के न देखो, कौन तुझे यूं प्यार करेगा जैसे हृदय-स्पर्शी कई गीत गाए। माताओं ने भी अपने बच्चों के साथ कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया और म्यूजिकल चेयर एवं बैलून गेम्स का हिस्सा बनी। स्कूल के निदेशक सुधीर कुमार ने नन्हे - मुन्नों की प्रस्तुति को शानदार बताया और संबंधित शिक्षकों एवं उपस्थित मातृशक्ति को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...