गया, सितम्बर 1 -- मगध इंटरनेशनल स्कूल, टिकारी के बच्चों ने गया खेल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल चालीस पदक अपने नाम किया। जिसमें तीन स्वर्ण, सत्रह रजत और बीस कांस्य पदक हैं। स्वर्ण पदक विजेता सत्यम कुमार, आयुष कुमार एवं कोमल कुमारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। अपने विद्यालय के बच्चों के प्रदर्शन से प्रभावित विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार ने सभी प्रतिभागियों और विशेष कर विजेता प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने विद्यालय-परिवार के सभी सदस्यों, खेल प्रशिक्षकों एवं संबद्ध अभिभावकों को भी बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...