मेरठ, मार्च 25 -- मेरठ। बागपत बाईपास स्थित एमआईईटी संस्थान में तीन दिवसीय सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव कोलाहल 26 मार्च से शुरू होगा। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजकों ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। मुख्य आयोजक डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. हनी तोमर ने बताया कि इस वर्ष कोलाहल का 14वां संस्करण होगा जो 26 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा। डॉ. तोमर ने बताया तीनों दिन अलग-अलग थीम पर रंगारंग प्रस्तुतियां आयोजित होंगी। पहले दिन म्यूजिकल गायन, स्वर संगम, फैशन शो और डीजे नाइट होंगे। 27 मार्च को फॉक्सट्रॉट डांसिंग और बैटल ऑफ बैंड्स की रोमांचक प्रतियोगिताएं एवं मदारी बैंड की लाइव परफॉरमेंस होंगी। 28 मार्च को मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। रंगमंच नाटक और ओपन माइक जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पंजाबी संगीत के लोकप्रिय सिता...