हल्द्वानी, फरवरी 23 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। एमआईईटी कुमाऊं कॉलेज में सोमवार से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। इसमें 8 प्रमुख विषयों पर 300 से अधिक शोधार्थी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। जबकि 800 से अधिक प्रतिभागी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। रामपुर रोड स्थित होटल में पत्रकारों से वार्ता में प्रबंध निदेशक डॉ. बीएस बिष्ट, कार्यकारी निदेशक डॉ.तरुण सक्सेना ने बताया कि यह सम्मेलन उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसमें सतत विकास के लिए कृषि विज्ञान, एसटीईएम और स्वास्थ्य में उभरते रुझान पर चर्चा की जाएगी। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट, गेस्ट ऑफ ऑनर एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. डॉ. सतपाल सिंह, निदेशक उत्तराखंड काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रो. डॉ.संजय कुमार र...