लखनऊ, दिसम्बर 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता एसटीएफ ने फेंसेडिल सिरप की निर्माता कंपनी एबॉट लि. के अफसरों से कई जानकारियां मांगी है। उनसे पूरा ब्योरा लिया जा रहा है कि कितने डिस्ट्रीब्यूटर थे, कहां-कहां कंपनी की ओर से माल ज्यादा भेजा गया। दिसंबर 2024 में सिरप का उत्पादन बंद करने के बाद कौन उनसे बची हुई दवा की सप्लाई लेता रहा। यह सप्लाई किन फर्मों को किन दस्तावेजों के आधार पर दी गई। एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी से ऐसे कई सवालों का जवाब मांगा गया है। कुछ समय पहले एबॉट कंपनी के अफसरों के बयान भी हुए थे। अब पूर्व सांसद के करीबी बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की गिरफ्तारी के बाद कई और नई जानकारियां सामने आई है। इस आधार पर ही कंपनी के अफसरों से सवाल जवाब किया जा रहा है। जल्दी ही इनके अफसरों को फिर से बयान के लिए बुलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्ता...