उन्नाव, जून 22 -- उन्नाव, संवाददाता। शहर के एबी नगर मोहल्ला स्थित कॉलेज रोड के किनारे जमा कूड़े का ढेर अब स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बनता जा रहा है। सड़क के किनारे लंबे समय से सफाई न होने से यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि गंदगी से दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। बारिश बाद जलभराव होने से डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। एबी नगर निवासी पंकज व अतुल बाजपेई ने बताया "हर रोज यहां लोगों का आना-जाना होता है। बच्चे स्कूल जाते हैं। वृद्ध टहलने निकलते हैं, लेकिन इस कूड़े से सांस लेना मुश्किल हो गया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी पालिका के कर्मचारी समय पर सफाई नहीं करते।" इसी मोहल्ले के शरद मिश्र ने बताया कि "कल ही एक बार सफाई हुई थी, लेकिन कूड़ा उठाने की गाड़ी ...