नई दिल्ली, अगस्त 1 -- एबी डी विलियर्स की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में शानदार फॉर्म में चल रही है। गुरुवार, 31 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में उन्होंने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई। साउथ अफ्रीका अब ट्रॉफी से एक कदम दूर है, फाइनल में उनकी भिड़ंत पाकिस्तान से होनी है। बता दें, पाकिस्तान और भारत के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाना था, मगर भारतीय खिलाड़ियों द्वारा इस मैच का बहिष्कार किए जाने के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई और पाकिस्तान को फाइनल का टिकट मिल गया। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका का WCL फाइनल 2 अगस्त को बर्मिंघम में ही खेला जाएगा। यह भी पढ़ें- करुण नायर ने 3149 दिन बाद खत्म किया अर्धशतक का सूखा! जानें किसके नाम है रिकॉर्ड? साउथ अफ्रीका वर्स...