नई दिल्ली, जनवरी 28 -- साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए यह कदम उठाया था। हालांकि, डिविलियर्स ने अब 4 साल बाद संन्यास से यू-टर्न मारकर सभी को चौंका दिया है। 'मिस्टर 360' के नाम से मशहूर डिविलियर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दूसरे सीजन में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। वह WCL 2025 में गेम चेंजर्स साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम की कप्तानी करेंगे। चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में रिटायर्ड और और नॉन कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर खेलते हैं। यह भी पढ़ें- हॉल ऑफ फेमर डिविलियर्स के लिए कोहली ने खोला दिल, 'जिगरी' को करार दिया नंबर वन डब्ल्यूसीएल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में डिविलियर्स ने अपनी वापसी पर कहा, "चार साल पहले मैंने सभी त...