नई दिल्ली, जुलाई 27 -- दक्षिण अफ्रीका चैंपियन और ऑस्ट्रेलिया चैंपियन के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का 12वां मुकाबला खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान आरोन फांगिसो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दिग्गज एबी डिविलियर्स ने धमाकेदार शतक लगाकर उनके इस फैसले को सही साबित किया। एबी डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियन के खिलाफ रविवार को खेले जा रहे मुकाबले में 39 गेंद में ही शतक जड़ दिया। इससे पहले इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ मुकाबले में 41 गेंदों में शतक लगाया था। एबी डिविलियर्स ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ मुकाबले में 46 गेंदों में 123 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 8 छक्के लगाए। 41 वर्षीय का टूर्नामेंट में ये दूसरा शतक है। एबी डिविलियर्स ने 13वें ओवर में डार्सी शॉर्ट के ओवर में लगातार गेंदों...