नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का बेटा भी अपने पिता की राह पर चल रहा है। अभी उसकी उम्र की क्या है, लेकिन उस बच्चे ने 'होनहार-बिरवान के होत चीकने पात' कहावत को एकदम सही ठहराया है। उसने एक मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी है। नन्हें बेटे के प्रदर्शन से पिता का सीना गर्व से चौड़ा है। एबी डिविलियर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उससे जुड़ी स्टोरी लगाई है। एबीडी ने इंस्टा स्टोरी में अपनी पत्नी डेनिएल डिविलियर्स के पोस्ट को रीशेयर किया है। डेनिएल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपने बेटे के मैच की तीन तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में उन्होंने लिखा है, 'हमारे बेबी एबी ने कल अपना पहला पचासा जड़ा।' एबी डिविलियर्स की गिनती आक्रामक बल्लेबाजों में हुआ करती थी और उनकी निरंतरता कमाल की थी। एबीडी का भारत और भार...