काशीपुर, नवम्बर 11 -- काशीपुर, संवाददाता। मेयर दीपक बाली ने मंगलवार को पशु चिकित्सालय परिसर स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी डॉ. शिव कुमार ने बताया कि अगस्त माह में शुरू हुए इस केंद्र में अब तक नगर निगम क्षेत्र से पकड़े गए लगभग 700 आवारा कुत्तों का बधियाकरण कर रैबीज के टीके लगाए जा चुके हैं। मेयर ने सेंटर में आ रही समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही परिसर में कुत्तों के लिए आश्रय स्थल भी बनाया जाएगा। वर्तमान में केंद्र की टीम कैचिंग वाहन के माध्यम से शहर के विभिन्न इलाकों से कुत्तों को लाकर उनका बधियाकरण करती है। रोजाना औसतन 15 कुत्तों का बधियाकरण किया जाता है और पांच दिन बाद उन्हें उसी क्षेत्र में छोड़ दिया जाता है। डॉ. शिव कुमार ने बताया कि फिलहाल क...