गोरखपुर, सितम्बर 27 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। प्रजनन काल के दौरान कुत्तों की आक्रामकता में बढ़ोतरी के बीच गुलरिहा के अमवा में संचालित एनिमल बर्थ कंट्रोल पर (एबीसी) सेंटर पर ताला पड़ा है। चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी फॉर ह्यूमनकाइंड एंड एनिमल्स ने 09 सितंबर से अपनी सेवाएं बंद कर दी है। आलम यह है कि एबीसी सेंटर के संचालक के लिए शुक्रवार को नगर निगम को तीसरी बार आरएफपी जारी करना पड़ा है। 03 अक्तूबर तक फर्मो से आवेदन लिए जाएंगे और 04 अक्तूबर को बिड खोली जाएगी। दरअसर एबीसी सेंटर के संचालन के लिए नगर निगम ने दो बार पहले भी आरएफपी जारी किया था मगर कोई फर्म नहीं मिली। अब तीसरी बार आरएफपी जारी किया गया है। बता दें कि इन दिनों महानगर और देहात में हर दिन 225-250 की संख्या में जिला अस्पताल और बाजार में एंटी-रेबीज वैक्सीन लगाया जा रहा है। दूसरी ओर विभि...