गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरखपुर नगर निगम ने अपने अमवा स्थित एबीसी/ एआरवी (पशु जन्म नियंत्रण/एंटी रैबीज वैक्सीनेशन) सेंटर के संचालन के लिए आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों की खरीद करेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में शासन की सख्ती के बीच उपकरणों की खरीद के लिए अल्पकालीन ई-निविदा आमंत्रित की गई है। ई-निविदा दस्तावेज शुक्रवार से डाउनलोड होगी। जमा करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी है। तकनीकी प्रस्ताव 2 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे खोले जाएंगे। नगर निगम के एबीसी सेंटर में 04 आपरेशन टेबल हैं, वहां पूर्व में सेवाएं दे रही संस्था ने अपनी पोर्टेबल ओटी लाइटें लगाई थी। इसके अलावा पोर्टेबल मल्टीपैरामीटर पेशेंट मॉनिटर, आक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन अब नई फर्म सेवाएं दे रही है जिसमें आवश्यक उपकरण नगर निगम को मुहैय्या कराने ...