आगरा, जून 5 -- निराश्रित पशुओं की बढ़ती समस्या और एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) अभियान की कार्यप्रणाली पर उठते सवालों के बीच महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने गुरुवार को जलेसर रोड स्थित एबीसी सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेंटर में अव्यवस्थाओं का अंबार और पशुओं की दयनीय स्थिति देख महापौर ने नाराजगी जताई और संभावित गड़बड़ी की आशंका भी व्यक्त की। करीब 1.85 करोड़ रुपये की लागत से बने इस एबीसी एवं डॉग केयर सेंटर में दुर्गंध इतनी थी कि भीतर प्रवेश करना भी मुश्किल हो रहा था। महापौर ने देखा कि कुछ श्वानों को बेहद खराब हालत में बंद करके रखा गया था और उन्हें भोजन भी नहीं दिया गया था। पूछताछ में स्टाफ भोजन देने की स्थिति स्पष्ट नहीं कर सका। जब महापौर ने खुद स्टॉक की जांच की तो वह भी नाकाफी पाया गया। आवंटित भोजन का बजट गबन महापौर ने आशंका ...