गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर नगर निगम अपने अमवा स्थित पशु जन्म नियंत्रण और एंटी रैबीज वैक्सीनेशन सेंटर को आधुनिक बनाने के लिए नए चिकित्सीय उपकरणों की खरीद करने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश और शासन की सख्ती को देखते हुए नगर निगम ने इसके लिए ई-निविदा जारी कर दी है, जिसके तहत चार ऑपरेशन टेबल के लिए पोर्टेबल ओटी लाइट, मल्टीपैरामीटर पेशेंट मॉनिटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और एक खास पोर्टेबल वेटनरी अल्ट्रासाउंड मशीन मंगवाई जा रही है। अल्ट्रासाउंड मशीन का होना इसलिए बहुत जरूरी है क्योंकि अक्सर मादा कुत्तों के बंध्याकरण के दौरान उनके गर्भवती होने का पता नहीं चल पाता और गर्भावस्था में यह प्रक्रिया करना कानूनन मना है। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि इन उपकरणों के आने से सेंटर की क्षमता बढ़ेगी और काम में आसानी होगी। जिला स्तरीय समिति ने भी इन मश...