गोरखपुर, जून 10 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र की ओर से आयोजीत एनईपी अभिविन्यास एवं जागरूकता कार्यक्रम में वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ. रामवंत गुप्ता ने अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) विषय पर व्याख्यान दिए। उन्होंने कहा कि अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है, जो छात्रों को मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थानों से अर्जित शैक्षणिक क्रेडिट को एकत्रित करने, संग्रहित करने, स्थानांतरित करने और उपयोग करने की सुविधा देता है। उन्होंने बताया कि क्रेडिट अक्युमुलेशन, क्रेडिट रिकग्निशन, क्रेडिट ट्रान्सफर और क्रेडिट रिडेम्पशन जैसे चार मुख्य स्तम्भों पर आधारित यह प्रणाली मल्टी एंट्री और मल्टी एग्जिट जैसे लचीले विकल्पों को बढ़ावा देती है। इसमें जमा किए गए ...