बागपत, अगस्त 13 -- बड़ौत। नगर के मुख्य बाजार में सोमवार से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी होने से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हैं। एबीसी लाइन बदलवाने के नाम पर ठप विद्युत आपूर्ति से कारोबार भी प्रभावित हो रहा हैं। दरअसल, मुख्य बाजार में एक बार फिर से पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा विद्युत लाइन (एबीसी केबल) बदलने का काम सोमवार को शुरू किया गया था। इस कारण बिजरौल रोड, भगवान महावीर मार्ग, डाकघर मार्ग, बिनोली रोड, गांधी रोड, नई मंडी, मंडी आनंदगंज, मंडी सुल्तानगंज समेत दूसरे स्थानों पर विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गई। सोमवार के बाद मंगलवार भी आ गया, लेकिन कार्य पूर्ण नहीं हुआ। दोपहर के समय एबीसी लाइन खींचने का काम पूर्ण कर जैसे ही विद्युत आपूर्ति सुचारु की गई, एक एबीसी केबल में आग लग गई। इससे फिर आपूर्ति बंद करनी पड़ी। विद्युतकर्मी फिर से नया केबल लाकर इसे जोड़ने ...