हरिद्वार, मार्च 18 -- हरिद्वार, संवाददाता।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को पंतजलि में पहुंचे केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति प्रो. श्रीनिवास बरखेड़ी को श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक और अनुशासनात्मक समस्याओं के समाधान के लिए एक ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री विशाल भारद्वाज ने बताया कि महाविद्यालय के छात्रों से लगातार विद्यार्थी परिषद को गंभीर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जो संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन पर गहरे प्रश्नचिह्न खड़े करती हैं। ज्ञापन के माध्यम से कुलपति का ध्यान प्रमुख समस्याओं की ओर आकर्षित कराया गया। प्रान्त सेवा कार्य प्रमुख रितेश वशिष्ठ ने बताया कि श्रीभगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में बहुत बड़ी संख्या में प्रतिवर्ष विभिन्न विषयों में अनुत...