हापुड़, अगस्त 5 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हापुड़ जिले की सदस्यता कार्यशाला का शुभारंभ विवेकानंद भवन कार्यालय पर विद्या की देवी मां शारदे एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्पण के साथ किया गया। कार्यशाला में हापुड़ जिले के 9 नगर इकाइयों से लगभग 50 छात्र छात्राएं व शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यशाला में जिला सयोजक आकाश शर्मा ने सदस्यता अभियान की रूपरेखा एवं सदस्यता के महत्व पर चर्चा की। विभाग संगठन मंत्री अनुज ठाकुर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो लगातार 76 वर्षों से छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के हित में कार्य करता है। जिला संगठन मंत्री सागर शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...