फरीदाबाद, फरवरी 15 -- फरीदाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य उसकी युवा पीढ़ी पर निर्भर करता है। भारत के पास आज विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति है। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के लिए युवाओं को पहला स्तंभ माना है। युवाओं के बलबूते हरियाणा विकसित भारत के निर्माण में सशक्त भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि यह एक विचारधारा है। शुक्रवार को फरीदाबाद के जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 56वें प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। एबीवीपी विद्यार्थियों को राष्ट्रहित में सोचने और कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।...