वाराणसी, जून 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने दक्षिण कोरिया में आयोजित वर्ल्ड पैरा निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने वाली काशी की बेटी सुमेधा पाठक को सम्मानित किया। सुमेधा के घर पहुंचे सदस्यों ने उन्हें इस सफलता पर शुभकामनाएं दीं। सुमेधा ने 10 मीटर पिस्टल के एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। एबीवीपी महानगर मंत्री शिवम तिवारी ने कहा कि यह समस्त काशीवासियों के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है कि देश की बेटी ने वैश्विक मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। बहन सुमेधा की यह उपलब्धि देश की बेटियों के लिए एक प्रेरणा है और आने वाले समय में भारत को वैश्विक खेल मानचित्र पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...