प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्रों ने मंगलवार को प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के खिलाफ प्रशासनिक भवन पर प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर छात्रों ने सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग की है कि पुस्तकालय, स्वच्छ पेयजल, शौचालय की व्यवस्था किया जाए। सेंटर दूर न बनाए जाएं। इस अवसर पर प्रतीक मिश्र, कार्तिकेय पति त्रिपाठी, सौरभ पांडेय, सूर्य प्रकाश गुप्ता, यशवंत प्रताप सिंह, अमन शुक्ल, शांतनु मिश्र, यशार्थ श्रीवास्तव, आदित्य सेन, नीलांबर मिश्र, आदर्श द्विवेदी, सौरभ मिश्र, हर्ष तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...