शाहजहांपुर, मई 29 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला एवं महानगर के कार्यकर्ताओं ने एसएस कालेज में जिला समीक्षा योजना बैठक आयोजित की। बैठक में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रांत प्रमुख मचकेंद्र सिंह रहे। संचालन कार्यालय मंत्री राजन सिंह ने किया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने संगठन की वर्षभर की गतिविधियों की समीक्षा व आगामी कार्य योजना एवं विभिन्न विषय जैसे संगठनात्मक विस्तार, सदस्यता बैठक एवं प्रवास की योजनाएं आयाम कार्य, परिसर चलो अभियान, प्रांत अभ्यास वर्ग, कार्यकारिणी गठन, विचार बैठक, विवेक कार्य पर चर्चा की। जिला प्रमुख ब्रजेश मिश्रा ने कहा कि अभाविप कार्यकर्ता निर्माण से व्यक्तित्व निर्माण के ध्येय पर कार्य करने वाला छात्र संगठन है। विस्तारक संदीप ने कहा कि महानगर इकाई आगामी दिनों में बड़ी संख्या में छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का आय...