बरेली, सितम्बर 25 -- एबीवीपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की नवीन इकाई सत्र 2025-26 का गठन बुधवार को विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में हुआ। इसमें महानगर उपाध्यक्ष अजीत सिंह को चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। विभाग संगठन मंत्री अवनी यादव ने कहा कि एबीवीपी साल में 365 दिन 24 घंटे छात्रों के बीच रहकर काम करता है। महानगर मंत्री आनंद कठेरिया ने कहा कि एबीवीपी विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर रहकर निरंतर विद्यार्थियों के बीच रहकर काम करता है। कार्यकारिणी में इकाई अध्यक्ष पद का दायित्व दीपांशु चौधरी को, इकाई मंत्री पद का दायित्व विपिन शर्मा को दिया गया। इस मौके पर महानगर सहमंत्री रवि प्रताप सिंह, हर्षित चौधरी, प्रिंस यादव, निखिल चौधरी, अरिहंत पवार, आदित्य सोलंकी, लकी शर्मा, माधव माहेश्वरी, सानिध्य शर्मा, ट्विंकल माहेश्वरी, अरसा आदि रहे।

ह...