हापुड़, मई 21 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हापुड़ की तरफ से इस साल भी छात्राओं के लिए छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर इन्द्रप्रस्थ कालेज में आयोजित किया जाएगा। विभाग छात्रा प्रमुख एवं कार्यक्रम संयोजिका आरती भारती सह संयोजिका अंजलि मिश्रा ने एबीवीपी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में संयुक्त रूप से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन्द्रप्रस्थ कालेज में 200 छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। यह 21 से 25 मई तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिषद हर साल छात्राओं के विकास के लिए छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसके अंतर्गत छात्राओं को सेल्फ डिफेंस, क्राफ्ट, नृत्य, मेहंदी, योगा और हेल्थ चेकअप की क्लास दी जाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...