सहारनपुर, नवम्बर 16 -- सहारनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहारनपुर की नई महानगर कार्यकारिणी दो दिवसीय अभ्यास वर्ग के समापन पर घोषित की गई। सरस्वती शिशु मंदिर में दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में संगठन के इतिहास, कार्यपद्धति और आयामगत गतिविधियों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। अंतिम सत्र में प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. दिनकर मलिक ने नई टीम की घोषणा की और नई कार्यकारिणी में डॉ. गुरदेव सिंह को महानगर अध्यक्ष और रजत गोयल को महानगर मंत्री बनाया गया। इसके अलावा दुर्गेश राज मोहन, विनीता दुबे, प्रशांत राणा, अनुरंजन गुप्ता और अंकुर कुमार उपाध्यक्ष बनाए गए। डॉ. अनिल कुमार (एसएफडी प्रमुख), रमेश शर्मा (कोषाध्यक्ष), अभिषेक मित्तल, अर्पित सैनी, पलक प्रजापति, अमोघ कौशिक और मुकुल शर्मा सह-मंत्री बनाए गए। हिमांशु सैनी (विभाग कार्यालय मंत्री), कनक कोरी (छात्रा प्रमुख...