बेगुसराय, सितम्बर 24 -- बरौनी। स्थानीय एपीएसएम कॉलेज बरौनी के सभागार में बुधवार को छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई का 32 सदस्यीय टीम का पुनर्गठन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, विभाग संयोजक आलोक कुमार, विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ,जिला संयोजक कमल कश्यप व नगर मंत्री प्रियांशु कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद की पहचान कार्यकर्ताओं व उनके कार्य पद्धति के कारण है। एलएनएमयू छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि आज के समय में विद्यार्थियों के बीच विद्यार्थी परिषद सर्वाधिक लोकप्रिय है। विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद बेगूसराय जिले में 30 हजार से अधिक सदस्यता ...