सिद्धार्थ, नवम्बर 13 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 65वें प्रांत अधिवेशन में शामिल होने के लिए इटवा तहसील से 80 प्रतिनिधि गुरुवार को बलिया के लिए रवाना हुए। नगर पंचायत इटवा के चेयरमैन विकास जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिनिधिमंडल को रवाना किया। चेयरमैन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का अधिवेशन संगठनात्मक सशक्तिकरण और वैचारिक एकता का मंच है। ऐसे आयोजनों से युवाओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और राष्ट्रभाव और प्रखर होता है। उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि वे अधिवेशन से नई ऊर्जा और विचार लेकर लौटें और संगठन के उद्देश्यों को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएं। चार दिवसीय यह अधिवेशन 13 से 16 नवंबर तक बलिया के मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज में आयोजित हो रहा है। इसमें प्रदेश भर से सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी और विद्यार्थ...