बरेली, जनवरी 3 -- बरेली कॉलेज में परीक्षा के दौरान की आतिशबाजी, बजाए हूटर बरेली। बरेली कॉलेज में शुक्रवार को परीक्षा के दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई। दरअसल स्नातक विषम सेमेस्टर की हो रही परीक्षा के बीच एबीवीपी कार्यकर्ता कई गाड़ियों में हूटर बजाते हुए महाविद्यालय पहुंचे। सभी ने महाविद्यालय परिसर में लगी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं कुछ लोगों ने नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी जला दी। जिस समय एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा यह कार्य किया गया उस समय प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य मूक दर्शक बनकर खड़े रहे। वहीं एबीवीपी के प्रांत मंत्री आनंद कठेरिया ने बताया कि सभी कार्यकर्ता बैरियर के पास गाड़ी खड़ी करके पैदल मूर्ति तक गए थे। कोई हूटर व पटाखा नहीं जलाया गया। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की प...