हापुड़, अगस्त 17 -- हापुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हापुड़ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मेरठ रोड स्थित दीवान इंटर कॉलेज से हुआ। इसके बाद मेरठ रोड से फ्रीगंज रोड होते हुए मुख्य स्थानों से निकल कर मेरठ के दीवान इंटर कॉलेज में पहुंचकर समाप्त हुई। विद्यार्थी परिषद जिला प्रमुख एवं दीवान इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन है जोकि समय समय पर विद्यार्थियों की आवाज को बुलंद करता है एवं सामाजिक कार्य में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। जिला संयोजक आकाश ने बताया कि परिषद छात्रों के बीच में रहकर अपना कार्य करती है और समाज सेवा में भी कार्यरत रहती है। कार्यक्रम में सागर शर्मा, आकाश,आरती, भारती, तुषार भा...