भागलपुर, अगस्त 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगाए गए प्रवेश शुल्क को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नगर आयुक्त से मिलकर शुल्क को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी दी गई है। संगठन के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक सूर्य प्रताप, नगर मंत्री पीयूष भारती और जिला सदस्यता प्रभारी अंकित आनंद शामिल थे। उन्होंने नगर आयुक्त के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि सैंडिस कंपाउंड एक सार्वजनिक स्थान है, जिसका उपयोग विशेष रूप से छात्रों, बुजुर्गों और मॉर्निंग वॉक करने वालों द्वारा किया जाता है। ऐसे महत्वपूर्ण स्थान पर प्रवेश शुल्क ल...