हाथरस, मई 7 -- हाथरस को डिफेंस मॉक ड्रिल में शामिल करने की रखी मांग हाथरस : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मंगलवार को जनपद हाथरस में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित कराए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौंपा। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 7 मई 2025 को देशभर के 244 चिन्हित जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। जिसमें आम नागरिकों, युवाओं एवं विभिन्न संगठनों को आपदा एवं संकट की स्थिति में सतर्कता व त्वरित प्रतिक्रिया के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। एबीवीपी का मानना है कि जनपद हाथरस को भी इस राष्ट्रव्यापी सुरक्षा तैयारी में शामिल किया जाना चाहिए, ताकि यहां के नागरिक भी संभावित आपात परिस्थितियों से निपटने में सक्षम हो सकें। ज्ञापन में कहा गया है कि हाथरस में मॉक ड्रिल की मांग: ए...