बदायूं, जनवरी 14 -- बदायूं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदायूं नगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय शहीद भगत सिंह कोचिंग संस्थान में संपन्न हुआ। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विभाग संयोजक हरिमोहन सिंह पटेल ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को विवेकानंद जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संचालक अमित यादव ने की। इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...