बेगुसराय, अगस्त 25 -- बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मध्य विद्यालय बीहट के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार की सूची से हटने पर शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेगूसराय जिले के कई विद्यालय बहुत ही शानदार कार्य कर रहे हैं। किंतु उन विद्यालय के समर्पित शिक्षक का नाम जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए आगे नहीं भेजा जाता है l बार-बार एक ही शिक्षक का नाम भेज कर शिक्षा विभाग अपनी किरकिरी करती है l प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी, विभाग सहसंयोजक दिव्यम कुमार, जिला संयोजक कमल कश्यप एवं नगर मंत्री अजीत कुमार ने इसपर नाराजगी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...