बिहारशरीफ, फरवरी 28 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किसान कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिखकर बीए सेमेस्टर-4 के नामांकन में तय शुल्क से ज्यादा वसूली का आरोप लगाया। परिषद के मुताबिक, राजभवन और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने प्रैक्टिकल विषय के लिए 2650 रुपये और नॉन-प्रैक्टिकल के लिए 2005 रुपये शुल्क तय किया। लेकिन, कॉलेज ने क्रमशः 2750 और 2150 रुपये लिए। एस-एसटी और सभी वर्ग की छात्राओं को शुल्क से छूट के बावजूद कॉलेज ने प्रैक्टिकल में 651 रुपये और नॉन-प्रैक्टिकल में 51 रुपये वसूले। इसके अलावा, पोर्टल चार्ज और आई-कार्ड के नाम पर हर छात्र से 250 रुपये अतिरिक्त लिए गए, जो गलत है। एबीवीपी ने बढ़े शुल्क को वापस लेने और नामांकन स्थगित करने की मांग की। परिषद ने चेतावनी दी कि छात्रों की शिकायत पर आंदोलन कर शुल्क वापस कराया ...