सहारनपुर, जुलाई 10 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सहारनपुर महानगर द्वारा बुधवार को स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया। इस उपलक्ष्य में विकसित भारत में युवाओं की भूमिका विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें युवाओं की नैतिक, वैज्ञानिक और सामाजिक भूमिका पर जोर दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आशुतोष ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं को तकनीकी दक्षता के साथ नैतिक नेतृत्व की जिम्मेदारी भी उठानी होगी। प्रांत एसएफडी प्रमुख अंकित स्वामी ने नवाचार और विज्ञान में युवाओं की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया। विभाग संगठन मंत्री चैतन्य स्वरूप ने युवाओं से डिजिटल, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक समन्वय के साथ राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी की अपील की। सरस्वती शिशु मंद...