मुंगेर, जनवरी 14 -- धरहरा, एक संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) धरहरा इकाई की ओर से बंगलवा पंचायत की सराधी गांव में वीर शहीद तिलका मांझी का बलिदान दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एबीवीपी के प्रदेश जनजाति प्रमुख रविकांत कोड़ा ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनजाति समाज के महिला-पुरुष, छात्र-छात्राएं एवं अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत वीर शहीद तिलका मांझी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। रविकांत कोड़ा ने कहा कि तिलकामांझी केवल एक योद्धा नहीं, बल्कि जनजातीय अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक थे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजी शासन के विरूद्ध संघर्ष का बिगुल फूंका और भारतीयों के बीच आज़ादी की अलख जगाई। उनके साहसिक संघर्ष ने ब्रिटिश सत्ता की नींव हिला दी थी...