मुजफ्फर नगर, अप्रैल 23 -- पुलगामा में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की हत्या को लेकर देशभर में गुस्सा फूट पड़ा है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च निकालकर मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जा रही है। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शिव चौक पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध जताते हुए पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला फूंका वहीं देर सांय शहर के व्यापारियों, सर्राफा कारोबारियों एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च में उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल , चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप आदि शामिल रहे। बुधवार की दोपहर 12 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने पाकिस्तान...