हरिद्वार, अप्रैल 24 -- पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में अभाविप की नगर इकाई ने शंकर आश्रम चौक पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने हमले में शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री मनीष राय ने कहा कि आतंकवाद गंभीर अपराध है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। सरकार को चाहिए कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करे। प्रांत एसएफएस कार्य प्रमुख डॉ रितेश वशिष्ठ ने कहा कि हिंदू नागरिकों पर हमला देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाला कृत्य है। पूरे देश को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...