मैनपुरी, अप्रैल 30 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पक्षियों के लिए जलपात्र बनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। बुधवार को प्रदेश सह संयोजक खेलो भारत आकाश शाक्य ने कहा कि एबीवीपी नगर इकाई किशनी के कार्यकर्ताओं ने स्वयं जलपात्र तैयार किए और उन्हें सार्वजनिक स्थानों, छतों व दीवारों पर स्थापित किया। जिससे पक्षियों को गर्मी से राहत मिल सके। इस दौरान जलपात्र लोगों को वितरित भी किए गए। जिला संगठन मंत्री राहुल गंगवार की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया गया। उन्होंने अपील की कि सभी लोग अपने घरों की छतों, आंगन व बालकनी में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें। इस अवसर पर नगर मंत्री अतुल पाल, नगर सहमंत्री अंकित यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...